इस नवरात्रि करें ये 9 काम। No Plastic Navratri #noplasticnavratri . 1980 और 1990 के दशक में पॉलिथीन इतना सामान्य रूप से सभी को उपलब्ध नहीं होता था। परंतु तब भी लोगों के जीवन में कोई रुकावट नहीं आई थी।


जरा विचार करें कि क्या हम कुछ पुरानी आदतों को वापस अपना सकते हैं। जिससे हमारे जीवन से पॉलिथीन थोड़ा कम हो जाए। इस नवरात्रि करें ये 9 काम। No Plastic Navratri
बाजार जाना, खाना, बाहर घूमना, पार्टी, शादियां, पढ़ाई, खेलकूद, उपहार देना, सामान जमा कर रखना, घर साफ सुथरा रखना यह सब लोग तब भी किया करते थे।
परंतु तब हमें पॉलिथीन की कमी नहीं खलती थी।
आइए देखें तब से अब तक कुछ ऐसी चीज है जिसकी जगह पॉलिथीन ने ले ली।
हम इन आदतों को वापस पलट सकते हैं। इस नवरात्रि करें ये 9 काम। No Plastic Navratri.
पॉलिथीन बैग की जगह वापस कपड़े या जूट के थैलों का इस्तेमाल करें। यह देखकर भी बड़ा स्टाइलिश लगता है।
प्लास्टिक की बोतल में पानी रखने की फिर कांच स्टील या मटकी, बोतल या सुराही में हम पानी रख सकते हैं।
आजकल मार्केट में और भी कई तरह की बोतलें उपलब्ध है।

प्लास्टिक की बोतल में पानी रखने की फिर कांच स्टील या मटकी, बोतल या सुराही में हम पानी रख सकते हैं।
आजकल मार्केट में और भी कई तरह की बोतलें उपलब्ध है।
प्लास्टिक की सफेद काली या चांदी की तरह दिखने वाली चम्मचों के बजाय हम घर में रखी स्टील की चम्मच का उपयोग कर सकते हैं।
आजकल मार्केट में लकड़ी और अन्य कई तरह की चम्मच उपलब्ध है।
हाथ धोकर पोछने के लिए टिशु पेपर की बजाए हम वापस रुमाल का उपयोग कर सकते हैं।
गिफ्ट की पैकिंग पॉलिथीन या जिलेटिन पेपर के बदले रंगीन कागज से करें।

त्योहारों और घरों की सजावट में प्लास्टिक की लाइटों के साथ कुछ दीपक भी लगाएं।
खुशबू के लिए रूम फ्रेशनर स्प्रे के स्थान पर सुगंधित मोमबत्तियां रखी जा सकती हैं।
घर की सजावट के लिए प्लास्टिक के बने नकली फूल, तोरण या नकली छोटे पौधे ना रखें। इसकी जगह ताजे फूल से घर ज्यादा सुगंधित हो जाएगा।
किचन में प्लास्टिक के लाइटर के बदले स्टील के लाइटर या माचिस का इस्तेमाल करें।
बच्चों को उपहार देने के लिए प्लास्टिक के खिलौने के अलावा बाजार में और भी खिलौने उपलब्ध है, उस पर विचार करें।
होटल से खाना लाने के लिए पॉलिथीन के बदले अपना घर में इस्तेमाल होने वाले टिफिन उपयोग करें। इस नवरात्रि करें ये 9 काम। No Plastic Navratri
आजकल बाजार में फूलदान और गमले सिरेमिक, लकड़ी, मिट्टी और सीमेंट के भी उपलब्ध है। प्लास्टिक के स्थान पर इनका प्रयोग करें।
जमीन में बैठने के लिए प्लास्टिक की चटाई के स्थान पर वापस पुरानी पारंपरिक चटाई या कालीन का प्रयोग करें।
बर्फ जमाने के लिए स्टील या एलुमिनियम के सांचे इस्तेमाल करें।
पहले की तरह एल्युमीनियम की बाल्टी का इस्तेमाल करें। आजकल मार्केट में बहुत ही सुंदर ऑप्शंस मिल रहे हैं।
दोना, पत्तल, कुल्लड़, दिए, दीपक, चटाई, सुराही, मिट्टी और लकड़ी के खिलौने, बांस की कुर्सियां इन सब का उपयोग वापस समय की मांग है।

उद्देश्य यह नहीं की घर में मौजूद सभी प्लास्टिक का सामान आप निकाल फेंके।
उद्देश्य बस इतना है कि आप जो सामान नया खरीदने वाले हैं उन्हें प्लास्टिक का ना रखें।
इस नवरात्रि करें ये 9 काम। No Plastic Navratri .
हम सब का कर्तव्य है कि इस नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली में
हम सब अपने आसपास प्लास्टिक की वस्तुओं की संख्या और ना बढ़ाएं।
इस नवरात्रि को नो प्लास्टिक नवरात्रि बनाएं।
हम अपनी तरफ से पृथ्वी के लिए इतना तो कर ही सकते हैं।
ऊपर लिखे 16 तरीकों में से कम से कम 9 तरीकों का उपयोग इस नवरात्रि में करें।
इस नवरात्रि को नो प्लास्टिक नवरात्रि बनाएं।
कृपया इस पोस्ट को दूसरों से भी साझा करें।
ताकि यह संदेश हर किसी तक नवरात्रि शुरू तक पहुंच सके।
आपके आसपास लगे दुर्गा पंडाल, गरबा, मंदिर आदि तक भी इस विचार को पहुंचाएं।
आइए मिलकर इस नवरात्रि, दुर्गा के नौ रूपों की उपासना के साथ धरती मां के प्रति हम अपना कर्तव्य निभाएं।
यह नवरात्रि नो प्लास्टिक नवरात्रि बनाते हैं। #noplasticnavratri
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो और आप इस नो प्लास्टिक नवरात्रि का हिस्सा बन रहे हैं
तो हमारे
फेसबुक पेज Happy heart forever ,
इंस्टाग्राम पेज @happyheart_forever या वेबसाइट http://www.happyheartforever.com
पर अपने विचार रखें।
यदि आपने यहां लिखें सुझावों के अलावा भी किसी और तरह से प्लास्टिक का उपयोग बंद किया है।
या आपके कुछ सुझाव तो #noplasticnavratri लिखकर अपना सुझाव दें।
कृपया इस पोस्ट को शेयर करें ताकि ये विचार हर किसी तक पहुंच सके।
ताकि इस नवरात्रि को नो प्लास्टिक नवरात्रि #noplasticnavratri बनाने का यह छोटा सा कदम सफल हो सके।
हम सबकी नवरात्रि शुभ और मंगलमय हो।
इसी आशा के साथ आइए हम सब अपनी जीवन शैली में कुछ परिवर्तन करें।
Please join us in this change. Share your no plastic daily journey by tagging @happyheart_forever in your Instagram posts. And using the hashtag #noplasticnavratri #happyheart_forever !
Also read: 111 doable steps to plastic free life.
That’s a great initiative 👍
LikeLike
Thank you for supporting. Please Share it with others, so that this message reaches to everyone.
LikeLike
Hi superb, well narrated. Will definitely share & follow. Plz similar inputs awaited. Thank you for contributing such ideas.
LikeLike
A noble gesture. A person with sagacity can only do such things which takes into cognisance of the wellbeing of the community as a whole. I too join in this campaign. Regards.
LikeLike
Very Noble thoughts and initiative.. wonderful blog!!
LikeLike
Thank You for encouraging. Please be a part of this and spread the word.
LikeLike