Ye Dosti Special Hai
Dosti Special Hai, Happy Friendship Day. दोस्ती है ही ऐसी चीज़ जो जब तक करी ना जाए, समझ नहीं आती। ये लंबी या छोटी नहीं होती, ये बस हो जाती है।
Dosti Special Hai, Happy Friendship Day. दोस्ती है ही ऐसी चीज़ जो जब तक करी ना जाए, समझ नहीं आती। ये लंबी या छोटी नहीं होती, ये बस हो जाती है।
आर्या जाकर वहां बैठ गई, नितिन ने भी दूसरी कुर्सी ले ली।मेज छोटी सी थी, बैठने पर घुटने टकरा रहे थे, पर इस बात का बूरा किसे उन्हें लग रहा था।मेज इतनी छोटी तो थी ही की दो आंखो के बीच में कोई आ भी ना सके, पर इतनी भीड़ में भी बस दोनों को एक दूसरे की ही बातें सुनाई दे रही थी, जैसे, वहां कोई था ही नहीं।उनके पास बात करने, याद करने और हंसने के लिए बहुत कुछ था।